छोड लफ़्ज़ों की वही फीकी नुमाई और लिख
बेज़ुबानों के दुखों की भर सियाही और लिख
शम्म-परवानों के किस्सों से ज़रा परहेज़ कर
कर कलम बंदूक, खुद को कर सिपाही और लिख
हो अगर चारों तरफ फ़ाकाकशों की भीड भी
फ़िक्र ना कर, पेटभर तू खा मिठाई और लिख
शेर हैं हलके अभी, छोटी खयालों की उडान
ऐ 'भँवर', कुछ कम है मिसरों में सफाई; और लिख
बेज़ुबानों के दुखों की भर सियाही और लिख
शम्म-परवानों के किस्सों से ज़रा परहेज़ कर
कर कलम बंदूक, खुद को कर सिपाही और लिख
हो अगर चारों तरफ फ़ाकाकशों की भीड भी
फ़िक्र ना कर, पेटभर तू खा मिठाई और लिख
शेर हैं हलके अभी, छोटी खयालों की उडान
ऐ 'भँवर', कुछ कम है मिसरों में सफाई; और लिख