चाहा था जो कुछ वह पाया लेकिन इसका रोना है
हर ख़्वाहिश का पूरा होना सौ का पैदा होना है
दो दिन के हैं सावन-भादो, फिर जाड़ों का है मौसम
बंजर होने को है खेती, बो लो जो भी बोना है
अपने दिल को अपना कहने की आदत कब छूटेगी ?
मोहर जिसपर ना हो उनकी ऐसा कोई कोना है ?
अपनों-गैरों के आगे मैं कब तक दामन फैलाऊँ ?
कतरा कतरा अपनी खुशियाँ खुद मुझको संजोना है
अफसोस-ओ-मजबूरीने फिर तेरे दर पर लाया है
रहमत की बारिश कर दे तू, मैला दामन धोना है
हर ख़्वाहिश का पूरा होना सौ का पैदा होना है
दो दिन के हैं सावन-भादो, फिर जाड़ों का है मौसम
बंजर होने को है खेती, बो लो जो भी बोना है
अपने दिल को अपना कहने की आदत कब छूटेगी ?
मोहर जिसपर ना हो उनकी ऐसा कोई कोना है ?
अपनों-गैरों के आगे मैं कब तक दामन फैलाऊँ ?
कतरा कतरा अपनी खुशियाँ खुद मुझको संजोना है
अफसोस-ओ-मजबूरीने फिर तेरे दर पर लाया है
रहमत की बारिश कर दे तू, मैला दामन धोना है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें