शिकस्ता साज़ पर गाने लगी है
वह दिल के तार सहलाने लगी है
शबिस्ताँमें कहीं गुलशन खिला या
हवाको साँस महकाने लगी है?
जो कल तक डस रही थी नागिनोंसी
परेशाँ ज़ुल्फ़ सिरहाने लगी है
जलेंगे दिल, तभी होगा उजाला
मुहब्बत की घटा छाने लगी है
किये होंगे हज़ारों कत्ल उसने
तभी तस्वीर हर थाने लगी है
नही जाती कभी तनहा बहारें
जवानी साथमें जाने लगी है
’भँवर’, तलवार तो तलवार, तेरी
कलमही कहर बरपाने लगी है
1 टिप्पणी:
milind wakai kahar barpa rahi hai bhai, maza aa gaya padh kar. badhaai.
एक टिप्पणी भेजें