गुरुवार, जनवरी 13, 2011

यह ज़रूरी तो नहीं के दिल मिलें

यह ज़रूरी तो नहीं के दिल मिलें

बुत मिलें या फिर हमें कातिल मिलें


म्यान की तलवार हमने इसलिए

दुष्मनी के जो न थे काबिल; मिलें


जंग का मैदान है सारा जहाँ

लोग हमको जो मिलें, बिस्मिल मिलें


अनपढों की बात क्या कीजे हुज़ूर

पंडितोमें भी कई जाहिल मिलें


घर समंदरमें बना लेंगे 'भँवर'

ग़म नहीं हमको न गर साहिल मिलें

कोई टिप्पणी नहीं: