माँग कर लायी नहीं जाती
सादगी सीखी नहीं जाती
जो समझते हैं, समझते हैं
बात समझायी नहीं जाती
उस बहाने तो चले आते
काश, बीमारी नहीं जाती
उसने दिल पैरों तले रोंधा
फिर भी पाबोसी१ नहीं जाती
चोट खाने फिर चला आया
क्या करूँ, यारी नहीं जाती
दो घडी क्या मिल गयी आँखें
अब ये रुसवाई नहीं जाती
दिल ये कहता है यकीं कर ले
बदगुमानी२ भी नहीं जाती
अंगबीं३ क्या चीज है, मै४ भी
लबतलब५ से पी नहीं जाती
आदमी के दफ़्न होने तक
राहपैमाई६ नहीं जाती
१) पाबोसी: पायाचे चुंबन घेणे, पूजणे
२) बदगुमानी: गैरसमज
३) अंगबीं: मध
४) मै: मद्य
५) लब: ओठ तलब: याचना, मागणी
६) राहपैमाई: यात्रा, सफर
सादगी सीखी नहीं जाती
जो समझते हैं, समझते हैं
बात समझायी नहीं जाती
उस बहाने तो चले आते
काश, बीमारी नहीं जाती
उसने दिल पैरों तले रोंधा
फिर भी पाबोसी१ नहीं जाती
चोट खाने फिर चला आया
क्या करूँ, यारी नहीं जाती
दो घडी क्या मिल गयी आँखें
अब ये रुसवाई नहीं जाती
दिल ये कहता है यकीं कर ले
बदगुमानी२ भी नहीं जाती
अंगबीं३ क्या चीज है, मै४ भी
लबतलब५ से पी नहीं जाती
आदमी के दफ़्न होने तक
राहपैमाई६ नहीं जाती
१) पाबोसी: पायाचे चुंबन घेणे, पूजणे
२) बदगुमानी: गैरसमज
३) अंगबीं: मध
४) मै: मद्य
५) लब: ओठ तलब: याचना, मागणी
६) राहपैमाई: यात्रा, सफर
1 टिप्पणी:
जो समझते हैं, समझते हैं
बात समझायी नहीं जाती
Waah....Waah...
एक टिप्पणी भेजें