गुलशन गुलशन हो आई है बादे-सबा
कैसी निर्लज हरजाई है बादे-सबा
किस जोबन की अंगडाई है बादे-सबा?
किस दामन की रुसवाई है बादे-सबा?
शब भर दोनो के तन-मन पर मंडराया
उस तूफाँ की परछाई है बादे-सबा
तेरा दामन, तेरी खुशबू ग़ैर हुए
अब के देखें क्या लाई है बादे-सबा
शायद पूरब में कोई तारा टूटा
देखो कैसी सहमाई है बादे-सबा
कलियाँ तो, तुझसे करती है प्यार, 'भँवर'
कैसी नादाँ सौदाई है बादे-सबा
कैसी निर्लज हरजाई है बादे-सबा
किस जोबन की अंगडाई है बादे-सबा?
किस दामन की रुसवाई है बादे-सबा?
शब भर दोनो के तन-मन पर मंडराया
उस तूफाँ की परछाई है बादे-सबा
तेरा दामन, तेरी खुशबू ग़ैर हुए
अब के देखें क्या लाई है बादे-सबा
शायद पूरब में कोई तारा टूटा
देखो कैसी सहमाई है बादे-सबा
कलियाँ तो, तुझसे करती है प्यार, 'भँवर'
कैसी नादाँ सौदाई है बादे-सबा
1 टिप्पणी:
बहुत बढिया!!
एक टिप्पणी भेजें