ज़िंदगी का रुख बदल जाता
या सुकून-ए-मर्ग मिल जाता
मुस्कराता, मैं उजल जाता
ग़म का सूरज, काश, ढल जाता
ज़िद खुशी की मैंने कब की थी?
बस, खुशी का ख़्व्वाब चल जाता
यह ज़ियादा तो न थी ख़्वाहिश
एक दिन तो दिल बहल जाता
रोते रोते ज़िंदगी गुज़री
हँसते हँसते दम निकल जाता
या सुकून-ए-मर्ग मिल जाता
मुस्कराता, मैं उजल जाता
ग़म का सूरज, काश, ढल जाता
ज़िद खुशी की मैंने कब की थी?
बस, खुशी का ख़्व्वाब चल जाता
यह ज़ियादा तो न थी ख़्वाहिश
एक दिन तो दिल बहल जाता
रोते रोते ज़िंदगी गुज़री
हँसते हँसते दम निकल जाता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें