रोज़ खुशबू यार की लाया न कर
ऐ सबा, ख्वाबों को सहलाया न कर
बढ न जाए दर्दे-दिल हदसे कहीं
दिल मेरा ऐसे तो बहलाया न कर
कर न बैठूं मैं कही गुस्ताखियाँ
मेरी जानिब देख मुस्काया न कर
रूठकर तुझसे न वह पर्दा करे
दिल कहीं तू और बहलाया न कर
टूटना मुमकिन है उनका जानकर
देखनेसे ख्वाब घबराया न कर
आखरी उपहार है तू यार का
उम्रभर, ऐ जख्म़, भर जाया न कर
ऐ सबा, ख्वाबों को सहलाया न कर
बढ न जाए दर्दे-दिल हदसे कहीं
दिल मेरा ऐसे तो बहलाया न कर
कर न बैठूं मैं कही गुस्ताखियाँ
मेरी जानिब देख मुस्काया न कर
रूठकर तुझसे न वह पर्दा करे
दिल कहीं तू और बहलाया न कर
टूटना मुमकिन है उनका जानकर
देखनेसे ख्वाब घबराया न कर
आखरी उपहार है तू यार का
उम्रभर, ऐ जख्म़, भर जाया न कर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें