शनिवार, अक्तूबर 02, 2010

इक हँसी, फानी लहर है ज़िंदगी

इक हँसी, फानी लहर है ज़िंदगी
हुस्न की धानी चुनर है ज़िंदगी

नब्ज चलनाही अगर है ज़िंदगी
ज़िंदगीसे बेखबर है ज़िंदगी

दिन, महिने, साल जो गिनते रहें
पूछते हैं अब किधर है ज़िंदगी

क्या पता ले जाएगी यह किस तरफ
राह-भूलीसी डगर है ज़िंदगी

हम वहीं है, हम जहाँ पैदा हुए
कौन कहता है सफर है ज़िंदगी

और तोहफा पेश-ए-खिदमत क्या करूँ
मौत, ले तुझको नज़र है ज़िंदगी

बेचना पडता है खुदको उम्रभर
यूँ लगे, नीलामघर है ज़िंदगी

मौतसे दो-चार पल है जूझना
थक गया हूँ, उम्रभर है ज़िंदगी

जल्दही दीदार होगा यार का
बस, अभी इक-दो पहर है ज़िंदगी

क्या जवानी और क्या पीरी, 'भँवर'
सिर्फ़ ठोकर दर-बदर है ज़िंदगी

1 टिप्पणी:

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बहुत खूबसूरत गज़ल


कृपया वर्ड वेरिफिकेशन हटा लें ...टिप्पणीकर्ता को सरलता होगी ...

वर्ड वेरिफिकेशन हटाने के लिए
डैशबोर्ड > सेटिंग्स > कमेंट्स > वर्ड वेरिफिकेशन को नो करें ..सेव करें ..बस हो गया .