रविवार, फ़रवरी 19, 2012

कौन कहता है मुहब्बत का जनाज़ा निकला

कौन कहता है मुहब्बत का जनाज़ा निकला
बात इतनी सी है, अपना भी पराया निकला

उम्र-ए-रफ़्ता को भुलाऊँ तो भुलाऊँ कैसे
बज़्म-ए-तनहाई में हर दम वह ज़माना निकला

खत लिखे लाख मगर लौट के आए सारे
जो किसीने न पढा ऐसा रिसाला निकला

आदमी कौन यहाँ, देव किसे कहते हैं
जिस को देखा वही पत्थर से तराशा निकला

चाल हम ऐसी चले, मात हमारी तय थी
जिस पर हमला किया वह सिर्फ पयादा निकला

थि खुमारी-ए-मुहब्बत तो लगा दिल गुलशन
होश आया तो वही बाग ख़राबा निकला

आज कल लोग, 'भँवर', भक्त हुए जाते हैं
के सर-ए-कू-ए-ख़राबात शिवाला निकला

गुरुवार, फ़रवरी 02, 2012

कैसे छलकाते हैं पैमाना सिखा

कैसे छलकाते हैं पैमाना सिखा
रिंद को तहज़ीब-ए-मैखाना सिखा

मस्त होना आप ही आ जाता है
मस्त होकर होश में आना सिखा

चाहता हूँ बेझिझक कुछ दिन जिऊँ
किस तरह बनते हैं दीवाना सिखा

हँसते हँसते खूब काटा है गला
मुझ को यह अंदाज़-ए-याराना सिखा

जाम सब को एकसा मिलता नहीं
घूँट कडवे हँस के पी जाना सिखा