रविवार, मार्च 28, 2010

इस कदर नाकामियोंसे प्यार था

इस कदर नाकामियोंसे प्यार था 

ज़िंदगी की दौडसे इन्क़ार था 


 
है पुराना बाढ आने का चलन 


मेरी गलती है की मैं मँज़धार था 



भूक़ से बेहाल होकर मर गया 


लोग कहते हैं कोई खुद्दार था 



फूल तू, गुलशन गली तेरी मगर 


लौटकर देखा, जिगरमें खार था 



ग़म न कर जो तेरे ग़ममें मर गया 


खुदकुशी थी, तू तो बस औज़ार था 



करवटें बदली हैं तेरी याद में 


ख़्व्वाबमें भी तेराही रुखसार था 



यह न समझो बस ज़रासी थी झलक 


पद्मिनी के वासते जोहार था



लाख टोका, बेशरम फिर आ गया 


क्या करे, यमदूत भी लाचार था

3 टिप्‍पणियां:

अमिताभ मीत ने कहा…

भूक़ से बेहाल होकर मर गया
लोग कहते हैं कोई खुद्दार था


फूल तू, गुलशन गली तेरी मगर
लौटकर देखा, जिगरमें खार था

Bahut khoob.

श्यामल सुमन ने कहा…

भूख से बेहाल होकर मर गया
लोग कहते हैं कोई खुद्दार था

बहुत खूब मिलिंद जी। प्रशंसनीय।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com

RAJNISH PARIHAR ने कहा…

मिलिंद जी आपने बड़ी ही खूबसूरती से शब्दों को पिरोया है ..इस ग़ज़ल में !प्रस्तुती बहुत अच्छी लगी..