गुरुवार, नवंबर 18, 2010

हस्ती है हमारी किसी हुबाब की तरह

हस्ती है हमारी किसी हुबाब की तरह

उसपर यह दिल्लगी तेरी अज़ाब की तरह



लगते हो हमें आप माहताब की तरह


जो रात ढले चल दिया जनाब की तरह



गर ज़ख़्म किये हुस्नने; गिना न कीजिये


होता है कभी प्यार भी हिसाब की तरह?



नारा-ए-मुहब्बत लगा लगा के थक गये


है प्यार भी दुशवार इनकलाब की तरह



इक उम्र हुई तुम मिले, मगर खुमार है


चढती है मुलाकात भी शराब की तरह



मत पूछ हमें मैकदा नसीब क्यों हुआ


वह प्यास बढाते रहे सराब की तरह 



परदा नहीं है फिरभी है पर्दानशीं 'भँवर'


ओढे हुए है वह हँसी नकाब की तरह

कोई टिप्पणी नहीं: